Sunrisers Hyderabad captain David Warner on Wednesday surpassed Chennai Super Kings captain MS Dhoni’s record to score most runs against RCB. He achieved the feat in SRH’s second match of IPL 2021 at MA Chidambaram Stadium, Chennai. Previously, MS Dhoni had scored 833 runs against Royal Challengers Bangalore in the IPL. Suresh Raina is placed third in the list with 755 runs against Virat Kohli-led RCB.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के छठे मैच में वॉर्नर ने जोरदार खेल दिखाया, आरसीबी से मिले 150 रनों के जवाब में ओपनिंग करने आए वार्नर ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 37 गेंदों में 54 रन जड़े। इसी के साथ वार्नर ने आरसीबी के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है।हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर का 49वां अर्धशतक जमाया और साथ ही एक खास बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया।
#RCBvsSRH #DavidWarner #MSDhoni